आई 1 न्यूज़ 12 जनवरी 2018 (अमित सेठी) बिजनेसमैन सुबोध गुप्ता की हत्या के आरोपी को चंडीगढ़ पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसको लेकर आज उनके परिजनों द्वारा इंसाफ के लिए पहले शांतिपूर्वक मार्च निकाला गया जिसके बाद वह एसएसपी से मिले और इस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
बिजनेसमैन सुबोध गुप्ता की मौत पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। कि सुबोध गुप्ता सैक्टर 10 स्थित होटल माउंटव्यू के पास सड़क पार कर रहे हैं। कि इतने में एक कार उनके सामने आती है और उन्हें हिट करके वहां से भाग जाती है जिसमें सुबोध गुप्ता की मौत हो गई।
लेकिन इस मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबोध गुप्ता के परिजनों और कुछ संस्थाओं ने साथ मिलकर इंसाफ के लिएशांतिपूर्वक मार्च निकाला। यह मार्च सैकटर 10 से शुरू होकर सैक्टर 9 पुलिस हैडकवार्टर तक पहुंचा। जिसमें सुबोध गुप्ता के परिजन एसएसपी से मिले। और उन्होने आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की और कहा कि पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।