चंडीगढ़ 06 जनवरी 2018 (आमित सेठी ) चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पंजाबी मूवी जट vs इएल्ट्स फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिस तरह पंजाब में फिल्मों का दौर शुरू हो गया है और इस दौरान कई अच्छी फिल्में भी पंजाबी इंडस्ट्री ने दी है और ज्यादातर फिल्में समाज को लेकर ही बनती है समाज में क्या हो रहा है उस पर बनती है उसी तरह एक फिल्म जट vs इएल्ट्स बनाई जा रही हैैै जो पंजाब में चल रहे हालातों को लेकर बनाई जा रही है जिसका नाम जट vs इएल्ट्स इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर देवीदत्त है यह फिल्म ब्लैक रोज इंटरटेनमेंट के बैनर के नीचे बनेगी इस फिल्म में गुरप्रीत घुगी हॉबी धालीवाल अनीता देवगन ख्याली और नवीन वालिया यह सभी इस फिल्म में अपनी अदाकार पेश करेंगे देवी दत्त ने बताया कि यह उनकी पहली पंजाबी फिल्म है इस फिल्म की शूटिंग 10 जनवरी को पटियाला और पंजाब में की जाएगी और फरवरी महीने में विदेश में भी की जाएगी और यह फिल्म मई तक तैयार हो जाएगी देवीदत्त ने बताया कि यह फिल्म असल में एक उस व्यक्ति के ऊपर आधारित है जो कनाडा जाना चाहता है पर कामयाब नहीं हो पाता वह अपने सपनों को साकार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है जो इस फिल्म में हास्य भावनाओं और उनका संघर्ष को दर्शाती है |
जट vs इएल्ट्स फिल्म की टीम चंडीगढ़ प्रमोशन के लिए पहुंची |
RELATED ARTICLES