ब्यूरो रिपोर्ट:6 जनवरी2018
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में महिला के खिलाफ अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए सीएम कार्यालय रोजाना मॉनीटरिंग करेगा। जांच एजेंसियों को दैनिक रिपोर्ट के अलावा 48 घंटों में क्या कार्रवाई की, इसकी रिपोर्ट देनी होगी। महिला अपराध पर सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर चलेगी। प्रदेश की तीनों पुलिस रेंज में एक- एक महिला सेल स्थापित किया जाएगा। ये सेल विशेष रूप से महिला के खिलाफ अपराधों को रोकने और उनकी जांच में काम करेगा। राजधानी शिमला में शुक्रवार को प्रेस द मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए जल्द ही गुड़िया हेल्पलाइन और सामान्य अपराध की शिकायत को होशियार सिंह हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है।
दोनों हेल्पलाइन की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय करेगा। शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई और क्या करना है, इसकी जवाबदेही अफसरों की रहेगी। जयराम ने कहा कि हिमाचल में अपराध कम है। हां यह जरूर है कि गुड़िया और होशियार सिंह प्रकरण की वजह से देश-दुनिया में देवभूमि बदनाम हुई है। सरकार का पूरा प्रयास होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो।