आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 05.01.2018
हिमाचल प्रदेश विद्युत् बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 जनवरी, 2018 को सोलन शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों एवं सिरमौर जिले के सराहां में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत् बोर्ड लिमिटिड के सोलन स्थित अधिशाषी अभियंता सीएस चावला ने दी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय 132 केवी विद्युत् केन्द्र में उपकरणों की मुरम्मत एवं रख-रखाव के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा कि 07 जनवरी, 2018 को विद्युत् आपूर्ति प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत् आपूर्ति सोलन शहर एवं आस-पास के सभी क्षेत्रों, कसौली, गड़खल, औच्छघाट, नौणी, सिरमौर जिले के सराहां, सोलन जिले के कंडाघाट, चायल तथा वाकनाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में बाधित रहेगी। सोलन जिले के सुबाथु में विद्युत् आपूर्ति जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत् आपूर्ति को बहाल रखा जाएगा। ऐसी स्थिति में मुरम्मत का कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।