Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeएंटरटेनमेंटअक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह है फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह है फर्स्ट लुक

फिल्म केसरी का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । जागरण डॉट कॉम ने गुरुवार को ही आपको जानकारी दे दी थी कि अक्षय कुमार ने खुद जागरण डॉट कॉम से बातचीत में स्वीकारा था कि वह शुक्रवार से केसरी की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए वह इन दिनों सोर्ड फाइटिंग भी सीख रहे हैं। अब इस ख़बर की भी आधाकिारिक घोषणा हो चुकी है।

केसरी को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है, चूंकि पहले इस प्रोजेक्ट के साथ सलमान खान, करन जौहर भी जुड़े थे।लेकिन बाद में सलमान खान ने अपने कदम पीछे खींच लिये। ख़बरें हैं कि इस फिल्म की कहानी बैटल आॅफ सारागढ़ी की कहानी पर आधारित है। अक्षय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से केसरी फिल्म में अपने पहले लुक की झलकी दे दी है। वह इसमें पगड़ी पहने पूर्ण रूप से सरदार के लुक में नज़र आ रहे हैं। इससे पहले भी अक्षय सिंह इज किंग में दाढ़ी और पगड़ी वाले लुक में नज़र आए हैं। लेकिन इस बार उनका लुक उनकी तमाम फिल्मों से बिल्कुल जुदा है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस ख़बर की जानकारी देते हुए लिखा है कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरे करियर की मोस्ट एंबीशियस फिल्म की शुुरुआत अब मैं करने जा रहा हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments