आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
राजगढ़
बीडीओ राजगढ़ ने भूईरा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव नदारद पाया गया। नोटिस बोर्ड पर पंचायत सचिव की अनुपस्थिति की कोई सूचना नहीं पाई गई। गौरतलब है कि काफी समय से पंचायत सचिव की शिकायतें बीडीओ को मिल रही थी। इसी के चलते आज बीडीओ ने संबंधित पंचायत कार्यालय में अचानक दबिश दी। इस दौरान बीडीओ द्वारा बातचीत करने पर लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव प्रदीप कुमार महीने में 2-3 दिन ही आता है। बीडीओ ने पूछे जाने पर कहा कि प्रदीप कुमर बतौर सचिव भईरा पंचायत में तैनात है, जोकि विकास खंड कार्यालय की बैठकों में भी उपस्थित नहीं होता है। उन्होंने बताया कि लोगों की शिकायतों के बाद आज जब दौरा किया गया, तो वह अनुपस्थित पाया गया। इसके लिए उससे जवाब तलब किया गया है।