हादसा इतना भयानक था कि महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
समूचे पंजाब में घने कोहरे ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। तरनतारन में निर्माणाधीन राष्ट्रीय मार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते कार व ट्रक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक हरीके पत्तन की और से आ रहा था, जो सामने से आ रही नीले रंग की कार से जा टकराया। हादसा इतना भयानक था कि महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी के मालिक की शिनाख्त कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।