Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया निहाल हनुमान जी जैसी...

संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया निहाल हनुमान जी जैसी निष्ठा व समर्पण होनी चाहिए कथा व्यास ।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 26 फरवरी 2022 (अमित सेठी ) संकीर्तन मंडलियों ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को किया निहाल
हनुमान जी जैसी निष्ठा व समर्पण होनी चाहिए: कथा व्यास सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में पूज्यपाद ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से परम्परानुसार 53वां वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह का आयोजन सभा के प्रधान दिलीप चंद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान भगवान हनुमान जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई जिसके उपरांत शहर की संकीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया गया। इस अवसर पर समारोह में आमंत्रित महापुरुषों तथा श्री श्री 108 स्वामी श्री पञ्चानन गिरि जी महाराज का अभिनंदन सभा के सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज तथा उप-प्रधान ओ पी पाहवा द्वारा किया गया जिसके उपरांत पठानकोट से आए कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग किया गया जिसमें उन्होंने स्वामी के प्रति सेवक तथा गुरू के प्रति शिष्य का कर्तव्य उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया । उन्होंने बताया कि हनुमान जी जैसी निष्ठा व समर्पण स्वामी के प्रति होनी चाहिए और इसके लिए मनुष्य को सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरू की आज्ञा का पालन सदैव करना चाहिए क्योंकि गुरू ही शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। सभा के प्रधान दिलीप चंद गुप्ता ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का आयोजन 27 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक किया जाएगा जबकि 28 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे हवन, कथा का भोग तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस समारोह में सभा के महासचिव एस आर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments