आई 1 न्यूज़ नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को डिटेंशन कैंप के दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया, अब भाजपा की ओर से इसपर जवाब दिया गया है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अब 2011 की असम सरकार की प्रेस रिलीज ट्वीट की है, जिसमें 362 अवैध घुसपैठियों को तीन डिटेंशन कैंप में भेजने की बात कही गई है.
इसके अलावा अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा है कि अगर राहुल गांधी बिना वीज़ा के विदेश की यात्रा करेंगे, तो उन्हें भी वहां डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा.
बीजेपी का राहुल गांधी को चैलेंज
अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी समय-समय पर विदेश जाते रहते हैं. एक बार उन्हें वीज़ा लिमिट से ज्यादा वहां पर रुकना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह उनकी पहचान की जाती है और फिर वापस भेजने से पहले कैसे उन्हें डिटेंशन सेंटर में डाला जाता है. तब वह सीख पाएंगे कि कैसे दूसरे देश अवैध घुसपैठियों के साथ डील करते हैं.