आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी) 18 सितम्बर 2018 पंजाब के कैबनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जब से पाकिस्तान यात्रा से वापिस आये है तब से सुर्खियों में है कभी जेनरल बाजवा को गले लगाने को लेकर तो कभी यह ब्यान देने को लेकर की पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोलने के लिए उन्हें मेसज किया है और तभी से वो विरोधियों की आलोचना का शिकार हो रहे है लेकिन सिद्धू तो फिर सिद्धू ही है वो जो कहना और करना चाहते है फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता।आज फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेसवार्ता कर अपनी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि भारत सरकार को फॉर्मली रिक्वेस्ट कर पाकिस्तान को कॉरिडोर खोलने की अपील करे। पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने मांग की जहां भारत सरकार अपने बजट में से 1200 करोड़ की लागत मुस्लिम भाईयो को मक्का भेजती है जो कि काफी सराहनीय है और कई समुदाय के लोगो के उदाहरण देकर कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने पवित्र धामो पर जाते है मगर वर्ष 1947 से सिख अपने गुरुधाम नहीं जा सके है इसलिए भारत सरकार सिख भावनाओ को देखते हुए विचार करे । उन्होंने कहा कि इन महत्तव बातो को देखते हुए भारतीय सरकार का फर्ज बनता है कि वो एक रिक्वेस्ट पाकिस्तान सरकार को कॉरिडोर खोला जाए और विदेश मंत्री ने कहा है कि वो ड्राफ्ट बना रहे है और पत्र भी लिखा जाएगा ।सिद्धू ने कहा कि रास्ता उनका है और रिक्वेस्ट हमारी है लेकिन 10 करोड़ लोगों के लिए इतना कदम उठाया जा सकता है करतारपुर साहिब को लेकर पहले जो मेरा स्टैंड था वही आज है मुझे अपने विरोधियों की आलोचना सहनी पड़ रही है कि मै क्रेडिट के लिए कर रहा हूँ लेकिन मैं जानता हूँ कि यह मैं पंजाबियत ,पंजाब के लिए कर रहा हूँ और सिख होने के नाते भी हर किसी की मंशा है वहां जाने की और मै आशावादी हूँ कि सुषमा स्वराज जरूर उनकी मंशा पूरी करेगी ।रास्ता पाकिस्तान के पास है तो भारतीय सरकार एक फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजेगी तभी तो कॉर्डिओर खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी ।
पंजाब के कैबनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जब से पाकिस्तान यात्रा से वापिस आये है
RELATED ARTICLES