आई 1 न्यूज़ नई दिल्ली. देश में तीन बार प्रधानमंत्री रहे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी (93) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। भाजपा मुख्यालय के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं के साथ-साथ समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के नेता भी दिल्ली पहुंच गए। नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता पैदल अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शाम करीब 5 बजे राजघाट स्थित स्मृति स्थल पर अटलजी पंचतत्व में विलीन हो गए। यहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटलजी के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित अटल आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
93 वर्षीय भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी ।
RELATED ARTICLES