Monday, January 27, 2025
to day news in chandigarh
Homeeye1specialकैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मोहाली में 9 एंबुलेंस को झंडी देकर किया...

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मोहाली में 9 एंबुलेंस को झंडी देकर किया गया रवाना |

ऑय 1 न्यूज़ 16 अप्रैल 2018 (अमित सेठी ) कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मोहाली में 9 एंबुलेंस को झंडी देकर किया रवाना सारी एंबुलेंस से पंजाब के अलग-अलग जिलों में जाएंगे  सभी एंबुलेंस से मॉडल सहूलतो से है लैस  आज मोहाली के फेस 6 में गवर्नमेंट कॉलेज मोहाली में से कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब ने 9 एंबुलेंस को हरी झंडी देकर रवाना किया यह एंबुलेंस से मेडिकल इमरजेंसी के लिए अंबिका सोनी द्वारा MP लैंड से दी गई है एंबुलेंस से उन मरीजों को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा जहां पर कोई एक्सीडेंट या कोई और घटना दुर्घटना या कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है यह सभी एंबुलेंस से मॉडल सहूलतो से लैस हैं और इसमें स्टाफ भी पैरामेडिकल द्वारा रखा जाएगा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अंबिका सोनी द्वारा यह बहुत अच्छी पहल है और बाकी MP भी ऐसी ही पहल करनी चाहिए । इसके साथ ही पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर ब्रह्म इंद्राणी बताया कि पूरे भारत में 50 मेडिकल कॉलेज अलॉट हुए थे जिसमें से एक मोहाली के लिए अलॉट हुआ है और वह जल्दी ही यह हॉस्पिटल यहां पर बनना शुरू हो जाएगा लेकिन इससे पहले पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने इस हॉस्पिटल को यहां पर लाने से लिखती रूप में मना कर रखा था अब यह मोहाली में ही बनेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments