आई 1 न्यूज़ 23 मई 2018 (सुनील कुमार )लेकर आ रही है हसीं ठहाको का त्यौहार यह प्रोजेक्ट वाइट हिल प्रोडक्शन और ए & ए अडवाइसर्स की पेशकश है एक टाइम था जब कॉमेडी फिल्मों को ज्यादा महत्ता नहीं दी जाती थी और सिर्फ कॉमेडी सीरीज ही बनाई जाती थी।पर जिस मूवी ‘कैरी ऑन जट्टा’ ने पॉलीवूड में कॉमेडी का नक्शा ही बदल दिया वो 6 साल बाद अपने ब्लॉकबस्टर सीक्वल ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ के साथ वापिसी कर रहे हैं
2012 में कैरी ऑन जट्टा ने अपनी अपनी अनोखी कहानी, फिल्म की स्टार कास्ट और सब से धमाकेदार संगीत से एक नया मियार रचा। कैरी ऑन जट्टा 2 को डायरेक्ट किया है एक्टर से डायरेक्टर बने समीप कंग ने। पॉलीवूड के किंग गिप्पी गरेवाल इस फिल्म में खूबसूरत अदाकारा सोनम बाजवा(जो माही गिल की जगह ले रही हैं) के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, बी.एन.शर्मा, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल भी ख़ास किरदार निभाते नज़र आएंगे।इस बार इस टीम में एक और नया चेहरा शामिल हुआ है प्रसिद्द कॉमेडियन उपासना सिंह का।इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है वाइट हिल प्रोडक्शन के गुणबीर सिंह सिद्धू और मनमोरङ सिद्धू और ए & ए अडवाइसर्स के अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने। गिप्पी गरेवाल ने कहा, “कैरी ऑन जट्टा एक परिवार है, मुझे लग ही नहीं रहा कि 6 साल हो गए हैं।मुझे लग रहा है जैसे जस, जो मेरा किरदार रहा फिल्म में हमेशा मेरे साथ रहा और सारी टीम के साथ दुबारा उसी प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव बहुत ही मज़ेदार रहा।इस बार मैं एक बात की गरंटी ले सकता हूँ कि कैरी ऑन जट्टा 2 में हर चीज़ डबल है चाहे वो कंफ्यूशन हो, कॉमेडी या मस्ती हो।यह फिल्म यकीनन पंजाबी सिनेमा में एक नया युग लेकर आएगी।हम पहले ही इस के तीसरे हिस्से की भी घोषणा कर चुके हैं तब तक इस हसीं भरे सफर का मजा लीजिये। फिल्म की मुख्य अदाकारा सोनम बाजवा ने कहा, “जिस तरह मैं इस टीम में नई हूँ मेरे मुताबिक यह अब तक का बेस्ट सेट है ।मुझे खुद इसका पहला हिस्सा बहुत पसंद आया था।जब मुझे कैरी ऑन जट्टा 2 में रोल ऑफर हुआ तो मैं बहुत ही ज्यादा उत्शहित थी और मैंने तुरंत उसके लिए हाँ कर दी।मुझे यकीन है कि जो उथल पथल कैरी ऑन जट्टा में पसंद की गई थी इस बार भी दर्शकों से खूब प्यार बटोरेगी क्योंकि इस बार इसमें मज़ा और भी ज्यादा है।जहाज़ के कप्तान समीप कंग ने कहा, “कैरी ऑन जट्टा फ्रैंचाइज़ी मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह है।जब हमने इसका पहला हिस्सा 2012 में खत्म किया था तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं इस प्रोजेक्ट को भविष्य में दुबारा जरूर लेकर आऊंगा।पर फिर भी फाइनल प्रोडक्ट जो निकलकर आया है वो लाजवाब है।इस बात का तो मुझे पूरा विश्वास है कि यह कहानी लोगों को बिलकुल भी पुरानी नहीं लगेगी जो 6 साल बाद दुबारा बताई गई है।जो भी परिवर्तन अब आए हैं वो फिल्म में देखने को मिलेंगे।मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि दर्शक इसको कैरी ऑन जट्टा से भी ज्यादा पसंद करेंगे।वाइट हिल प्रोडक्शन के गुणबीर सिंह और मनमोरङ सिद्धू ने कहा, “वाइट हिल प्रोडक्शन में हम एक टीम के नाते हमारी पूरी कोशिश होती है कि हम अपने दर्शकों के लिए क्वालिटी दे सके चाहे वो पूरी फिल्म हो या कोई गीत हो।कैरी ऑन जट्टा 2 हमारे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है।हमने अपनी तरफ से बेस्ट किया है और उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसको बहुत प्यार करेंगे और ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ को एक सफल प्रोजेक्ट बनाएंगे।”
‘कैरी ऑन जट्टा 2’ 1 जून 2018 को रिलीज़ होगी।