ऑय 1 न्यूज़ 4 अप्रैल 2018 (अमित सेठी )
6 महीने बाद जागी माँ की ममता, खुद के ही बचे को लेकर हुई रफूचक्कर
बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में करीब 3:00 बजे एक सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया आपको बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित डीसी ऑफिस के पास एक बचे के गुम होने की सूचना मिली पुलिस तुरंत हरकत में आती हुई मौके पर पहुंची बच्चे के परिजनों को सेक्टर 17 स्थित नीलम चौकी ले जाया गया बच्चे की माता पूजा मल्होत्रा ने बताया कि यह बच्चा हमने 6 महीने पहले गोद लिया था और आज इस बच्चे की क़ानूनी कस्टडी के लिए हम नयायिका आधिश के पास गए थे
माँ पूजा मल्होत्रा के अनुसार सभी पेपर कार्रवाई पूरी हो चुकी थी ।
पूजा मल्होत्रा ने बताया की जिस माँ ने बेटे को जनम दिया था उसने बेटे के साथ खेलने की जिद की और वहा से बचे को लेकर रफूचक्कर हो गयी |
इस पुरे मामले की सुचना हमने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस को दे दी पुलिस ने हमे आश्वासन दिया की जल्द से जल्द हम बचा और बचे के माँ बाप को ढूंड लेंगे |माँ पूजा के अनुसार हमारी मुलाकात हमारे किसी जानकर ने चंडीगढ़ सेक्टर 32 हॉस्पिटल में करवाई थी और वहा पर आपसी रजा मंदी से यह फेसला लिया गया था की बच्चे को हमे दे दिया जाएगा पूजा मलोह्त्र के अनुसार बच्चे की प्री डलिवरी हुई थी जिसे हमने 6 महीने तक पल पोश कर बड़ा किया आज क़ानूनी तोर पर हम बचे को अपनाने के लिए सेक्टर 17 मजिस्ट्रेट के पास आये थे
इस पुरे मामले पर dsp राम गोपाल से पूछा गया तो उनहोने बताया की हमे एक सुचना मिली थी की एक बचे की किडनेपिंग हुई है पर जब इसके तथ्य सामने आये तो यह सामने आया की बचे को उसके असली माँ बाप साथ ले गये हालाँकि ipc के तहत कोई भी ऐसा सविधान नही है की इस मामले में कोई मामला दर्ज किया जाए पर पूजा मल्होत्रा की शिकायत के बिनापर हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे है |