asd
Thursday, September 19, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest News50 फीट ऊंचा झूला गिरा मोहाली के फेस 8 मे सैकड़ों लोग...

50 फीट ऊंचा झूला गिरा मोहाली के फेस 8 मे सैकड़ों लोग हुए जख्मी।

आई 1न्यूज़ मोहाली 04 सितंबर 2022 (अमित सेठी)

आज मोहाली में एक बड़ा हादसा हो गया जिसको लेकर वहां पर भगदड़ मच गई और सभी लोग घबरा गए क्योंकि 50 फुट के करीब लंबा ऊंचाई में एक झूला लगा हुआ था जो एक ही झटके में नीचे आ गिरा । जिसमें 50 के केरीब लोग बैठे हुए थे नीचे धरती पर आ गिरा जिसके चलते वहां पर बच्चे बुजुर्गों और महिलाओं को काफी ज्यादा चोटें लगी हैं और उनको आनन-फानन में पुलिस द्वारा और लोगों ने अपनी पर्सनल गाड़ियों में मोहाली के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है पुलिस के आला अधिकारी डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने कहा है कि हमें जो पता चला है इनके पास परमिशन थी लेकिन अगर कहीं कुछ भी चूक हुई है

क्या गलती हुई है तो उसके लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस द्वारा जितने लोग आए थे सबको सिविल हॉस्पिटल मोहाली में दाखिल करवाया गया है आपको बता दें कि इससे फेस्टिवल सीजन में बहुत सारे मेले लगते हैं यह भी मिला वैसे ही लगा हुआ था और इसकी परमिशन 4 सितंबर के आज समाप्त हो रही थी लेकिन वहां पर अब 4 सितंबर की बजाय 11 सितंबर तक मेंला चलेगा ऐसा बोर्ड लगा दिया गया है पुलिस के डीएसपी ने यह भी बताया है कि अगर कहीं भी कोई चूक पाई जाती है तो उसके लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा कानून के तहत सब के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी

सिविल हस्पताल के डॉक्टर सुभाष ने बताया कि हमारे पास 5 लोग आए हैं जो कि बहुत ज्यादा सीरियस कंडीशन में नहीं है अगर m.r.i. की जाए और भी कोई जरूरत पड़ेगी तो हम उसी हिसाब से इलाज कर रहे हैं काफी लोगों को उनके घरवाले जिनमें बच्चे और महिलाएं शामिल थी अपने घर जा कहीं और हंस ताल में भी ले गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments