ब्यूरो रिपोर्ट :5 जनवरी 2018
ग्राम पंचयात लाना भलटा में आगामी 5 व् 6 जनवरी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवा जायेगा | सरस्वती नवयुवक मंडल रीवाडाला के प्रधान विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की नेहरु युवा केंद्र नाहन के सोजन्य से 5 व् 6 जनवरी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस खेलकूद प्रतियोगिता में लडके व् लडकियों की कब्बडी ,बेडमिन्टन ,शॉटफूट,100 व् 200 मीटर की दोड करवाई जा रही है इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले से विभिन टीमें भाग ले रही है | इस दोरान 7 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे शिमला संसदिये क्षेत्र से सांसद वीरेंद्र कश्यप ,पच्छाद से लगातार दूसरी बार भाजपा विधायक सुरेश कश्यप व् भाजपा के वरिष्ठ नेता व् प्रदेश सगठन मंत्री चंदमोहन ठाकुर भी शिरकत करेंगे | इस दोरान विजेता व् उप विजेता टीमो व् प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाडी को भी मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा |