राजपूत कल्याण सभा राजगढ़ का महासम्मेलन हाब्बन में 31 दिसम्बर को आयोजित किया गया| एक दिवसीय सम्मलेन की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष रतन ठाकुर ने की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में राजपूतो के सभी वर्गो के कल्याण के लिए सुझावो के साथ अन्य आवश्यक मुददों पर भी चर्चा की गई |इस दोरान विभिन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमे मुख्यता सभी राजपूत प्रति वर्ष महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर वार्षिक आधिवेशन समरोह आयोजित करेगी व् उत्कृष्ट सेवायो के लिय दो लोगो को सम्मनित करेगी ,दो निर्धन छात्र –छातायो को प्रतिवर्ष निश्चित छात्रवृति राशी प्रदान करेगी इसके साथ सभा वर्ष में एक निर्धन बेटी के विवाह में आर्थिक अनुदान देगी | इस दोरान प्रेमचन्द चौहान ,जय प्रकाश चौहन ,मुंशीराम वर्मा ,रंजित हाब्बी ,बलदेव हाब्बी ,रमेश हाबी सहित तीन सो लोग उपस्थित थे |
ब्यूरो रिपोर्ट:राजगढ़
1 जनवरी 2018
RELATED ARTICLES