Sunday, January 26, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsसीमा क्षेत्र के 25 युवा अगले 5 दिन तक जानेंगे Chandigarh Punjab...

सीमा क्षेत्र के 25 युवा अगले 5 दिन तक जानेंगे Chandigarh Punjab की संस्कृति

नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा आयोजित होगा पांच दिवसीय बार्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम

नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा सोमवार से 5 दिवसीय बार्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम किया जाएगा । सेक्टर 19 ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पांच राज्यों हिमाचल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उतर प्रदेश, उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों के 25 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने बताया कि ये युवा अगले पांच दिन तक चंडीगढ़ में रहकर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा की संस्कृति से रूबरू होंगे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं और विकसित भारत से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं के लिए अलग अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमे उन विषयों के एक्सपर्ट इन युवाओं से संवाद करेंगे ‌। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को चंडीगढ़ के विभिन्न पर्यटन व शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सीमा क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को देश के अलग अलग हिस्सों की संस्कृति से अवगत करवाना हैं।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं इसी कड़ी में सोमवार से पांच राज्यों के 25 प्रतिभागी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। सोमवार को कार्यक्रम के उद्घाटन में ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉ. बिंदु कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments