डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद हुई हिंसा व तोड़फोड़ से हरियाणा को 120 करोड़ का नुकसान…
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद हुई हिंसा व तोड़फोड़ से हरियाणा को 120 करोड़ का नुकसान हुआ है। सरकार ने इसका ब्योरा बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपा। इससे पहले पंजाब सरकार भी 100 करोड़ के नुकसान की बात कह चुकी है। इस तरह दोनों राज्यों को कुल 220 करोड़ का नुकसान हुआ है। हाईकोर्ट ने डेरे से उनका पक्ष मांगते हुए छह फरवरी के लिए सुनवाई तय की है।