Saturday, December 21, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़22 व 23 मई को क्रमश: चण्डीगढ़ व जालंधर में द जर्मन...

22 व 23 मई को क्रमश: चण्डीगढ़ व जालंधर में द जर्मन एजुकेशन एक्सपो लगाया जा रहा है।

आई 1 न्यूज़  21 मई 2018 (सुनील कुमार ) डब्ल्यू डी इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स एवं यूरोपियन एजुकेशन प्रोवाइडर्स द्वारा आगामी 22 व 23 मई को क्रमश: चण्डीगढ़ व जालंधर में द जर्मन एजुकेशन एक्सपो लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जर्मनी, जिसे लैंड ऑफ़ आइडियाज भी कहा जाता है, को हायर एजुकेशन के लिए विद्यार्थियों का सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य माना जाता है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ अध्ययन के क्षेत्र में जर्मनी शीघ्र ही अन्य यूरोपीय देशों को पछाड़ देगा। आज एक प्रेस कांफ्रेंस में एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए ने बताया कि जर्मनी की विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया भर में धाक है व विज्ञान के शोध एवं विकास में इस देश की इतनी विशेषज्ञता है कि यहां के 80 वैज्ञानिक अपनी उपलब्धियों के लिए नोबेल पुरस्कार हासिल कर चुकें हैं। इसीलिए पूरे विश्व से विद्यार्थी यहाँ शिक्षा ग्रहण करने हेतु लालायित रहतें हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ के विश्वविद्यालय बिना आइलेट्स के शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दे रहें हैं। इसके अलावा 100 फ़ीसदी स्कॉलरशिप का भी प्रस्ताव है। जर्मनी में शिक्षा ग्रहण के इच्छुक विद्यार्थियों को एक्सपो में जर्मन विश्वविद्यालयों से जुड़े कई विशेषज्ञ ऐसी ही कई उपयोगी जानकारियां प्रदान करेंगे। एक्सपो में साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं बिज़नेस से जुड़े अंडरग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस, पीएचडी प्रोग्राम्स, रिसर्च ओपोर्चूयनिटीज़, दाखिला प्रक्रिया, स्कॉलरशिप्स व करियर प्रॉस्पेक्ट्स के साथ-साथ फ्री एजुकेशन आदि के बारे में जानकारी भी विस्तार में प्राप्त की जा सकेगी।जर्मन यूनिवर्सिटी के नुमाइंदे श्री एंड्रू ने बताया कि एक्सपो में इंटरैक्टिव सेशन भी होगा जिसमें भारतीय स्कॉलर्स जर्मनी में अपने अनुभवों को सांझा करेंगे। डब्ल्यू डी इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स के सीएमडी विलियम बेंटिक ने कहा कि पंजाब के युवाओं में विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने के बारे जबरदस्त रुझान के कारण ही ये एक्सपो यहां आयोजित कराया जा रहा हैं। उन्होंने इच्छुक छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष आयोजन का संपूर्ण लाभ उठाएं। यह सेमिनार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा।स्टूडेंट्स अपने माता पिता को भी साथ लेकर आ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सेमिनार में डब्ल्यूडी इमिग्रेशन के एडमिशन और स्टूडेंट्स वीजा एक्सपर्ट से भी मिल सकते हैं। श्री रवनीश भोला डायरेक्टर यूरोपीय एजुकेशन प्रोवाइडर्स ने कहा कि आईईएलटीएस के बिना और जर्मन विश्वविद्यालयों द्वारा 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति क्षेत्र के छात्रों के लिए वरदान है।23 मई को होटल ग्रांड पार्क सेक्टर 43 बी (22 मई) और माया होटल जलंधर में जर्मन टीम मर एंड्रू , श्री अर्टर , सुश्री अलेक्सेंड्रा व् श्री साइमन , सुश्री केसनिए से भी मिल सकते हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments