ब्यूरो रिपोर्ट :5 फरवरी 2018
ब्राजील में अल्ट्रा मैराथन फॉर 135 माइल्स दौड़ को क्वालीफाई करने वाले सुनील शर्मा देश के तीसरे धावक बन गए हैं। दौड़ के शुरूआती दौर में ही चोटिल होने के बावजूद भी सुनील ट्रैक से नहीं हटे। उन्होंने 51 मिनट पहले ही 217 किलोमीटर लंबी दौड़ को पूरा कर लिया।
हालांकि, सुनील का 36वां रैंक रहा। दौड़ को क्वालिफाई करने के साथ ही उनका सिलेक्शन अब वर्ल्ड रेस के लिए भी हो गया है। इसी साल जुलाई माह में यूएस में यह दौड़ होगी। 170 धावकों के बीच दौड़े सुनील शुरूआती दौर में टॉप-7 में चल रहे थे।
लेकिन, 25 किलोमीटर की दौड़ पूरी करते ही वह चोटिल हो गए। घुटने में चोट लगने के कारण एक बार सुनील को लगा कि वह अब दौड़ को पूरी नहीं कर पाएंगे। लेकिन, फिर भी वह ट्रैक से नहीं हटे।