आई 1 न्यूज़ 10 अप्रैल 2018 21 मई को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में प्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट 20 – 20 टूर्नामेंट की शुरुवात । प्रतियोगिता में पांच अंतरराष्ट्री महिला टीमें भाग लेंगी । जिनमें श्रीलंका , बांग्लादेश , नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात और भारत की टीमें शामिल हैं । ट्रॉफी का अनावरण हरियाणा के वित् मंत्री कैप्टेन मंत्री अभिमन्यु ने किया । IPL सीजन के क्रिकेट रोमांच के साथ – साथ अब महिला क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा । 21 मई को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला T 20 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है । इसमें एशिया के 5 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें भारत , नेपाल, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के नाम शामिल है । प्रतियोगिता का पहला मैच 21 मई शाम को 7 बजे पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा । वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु एवं क्रिकेट फेडरेशन ऑफ हरियाणा की चीफ पेटर्न और विधायक लतिका शर्मा ने ट्रॉफी का अनावरण किया । वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये खुशी की बात है जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ आयोजकों ने बेटी खिलाओ जोड़ा है । हरियाणा की बेटियों ने सेना और खेलों समेत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है । कॉमनवेल्थ खेलों में भी हरियाणा की बेटियों ने 80 फीसदी पदक जीते हैं । बेटियों ने विश्व सुंदरी की प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा को दिखाया है । कैप्टन ने कहा 5 देशों की महिला खिलाड़ी पंचकूला आएंगी ये शौभाग्य है और आयोजकों से उम्मीद है वो इससे बेहतरीन काम करेंगे । कैप्टन ने कहा इस प्रतियोगिता में खासियत ये है कि शहीद भगत सिंह के विचार और उनकी शहादत पांच देशों तक एक क्रिकेट ट्राफी के माध्यम से पहुंचेगी ।
बाईट – कैप्टन अभिमन्यु , वित्त मंत्री हरियाणा