ऑय 1 न्यूज़ 5 जनुवरी 2019 (रिंकी कचारी) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर और पांच बच्चों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर और पांच बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी तभी एकदर्दनाक हादसा हुआ और बस खाई में गिर गई.
हादसे के बाद मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. हालांकि, कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें नाहन अस्पताल रेफर कर दिया गया.जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में ड्राइवर, एक अभिभावक और 16 बच्चे मौजूद थे. डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, बचाव कार्य में लग गई थी. घायल बच्चों में कुछ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.