ब्यूरो रिपोर्ट :23 जनवरी 2018
हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसे हालात से राहत मिल सकती है। प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि, बुधवार से मौसम फिर साफ हो जाएगा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में बारिश हो सकती है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।