Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsहिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कोन कहां : पढ़े पूरी खबर

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कोन कहां : पढ़े पूरी खबर

आई 1 न्यूज़ : ब्यूरो रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। ऊना और कुल्लू को छोड़कर 10 जिलों के डीसी समेत 32 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं जबकि चार अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जयराम सरकार ने कामकाज संभालने के बाद शुक्रवार को सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आरएम ठाकुर को मुख्यमंत्री के जिला गृह क्षेत्र मंडी और अमित कश्यप को जिला शिमला का डीसी लगाया गया है।

DC का तबादला

निदेशक टीसीपी संदीप कुमार को डीसी कांगड़ा, इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन के एमडी हंसराज को डीसी सोलन, सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक ललित जैन को डीसी सिरमौर, डीसी बिलासपुर आरएम ठाकुर को डीसी मंडी।

परिवहन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया को डीसी बिलासपुर, सेटलमेंट आफिसर शिमला गोपाल चंद को डीसी किन्नौर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अश्वनी कुमार चौधरी को डीसी लाहौल स्पीति।

अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के एमडी अमित कश्यप को डीसी शिमला, एडीसी शिमला राकेश कुमार प्रजापति को डीसी हमीरपुर और विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरिकेश मीना को डीसी चंबा लगाया गया है।

प्रबोध के पास फिर आया गृह और विजिलेंस

प्रधान सचिव जेसी शर्मा से गृह और विजिलेंस विभाग वापस लेकर दोबारा से प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना को दे दिया गया है। इसके अलावा आयुर्वेद, आरपीजी और पीएंडआर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को आयुर्वेद विभाग के साथ अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है।

प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा और परिवहन संजय गुप्ता को आरपीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रधान सचिव राजस्व, खाद्य आपूर्ति ओंकार चंद शर्मा को ट्रेनिंग और एफए, सचिव प्रशासनिक सुधार पूर्णिमा चौहान को सचिव लोकायुक्त, मंडलायुक्त शिमला,

सचिव योजना और सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आरएन बत्ता को अब सचिव ग्रामीण विभाग एवं पंचायतीराज की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम जेएम पठानिया को राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments