प्रधान सचिव जेसी शर्मा से गृह और विजिलेंस विभाग वापस लेकर दोबारा से प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना को दे दिया गया है। इसके अलावा आयुर्वेद, आरपीजी और पीएंडआर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह को आयुर्वेद विभाग के साथ अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है।
प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा और परिवहन संजय गुप्ता को आरपीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रधान सचिव राजस्व, खाद्य आपूर्ति ओंकार चंद शर्मा को ट्रेनिंग और एफए, सचिव प्रशासनिक सुधार पूर्णिमा चौहान को सचिव लोकायुक्त, मंडलायुक्त शिमला,
सचिव योजना और सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आरएन बत्ता को अब सचिव ग्रामीण विभाग एवं पंचायतीराज की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रबंध निदेशक सामान्य उद्योग निगम जेएम पठानिया को राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।