आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 06.01.2018
हंस राज शर्मा ने आज सोलन जिला के उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। वे वर्ष 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
हंस राज शर्मा को व्यापक प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है। वे इससे पूर्व विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निदेशक, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव, हिमाचल प्रदेश अल्प संख्यक वित्त आयोग के प्रबंध निदेशक तथा पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।
हंस राज शर्मा की शैक्षणिक योग्यता बीएससी (कृषि), एमएससी (एग्रोनाॅमी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट तथा एमबीए है। उन्हें एमएससी एग्रोनाॅमी में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है।
हंस राज शर्मा को भारत के शांति काल के सर्वोच्च तृतीय पुरस्कार शौर्य चक्र से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार बैंक डकैती को असफल करने के लिए प्रदान किया गया।
हंस राज शर्मा वर्ष 1983 से वर्ष 1986 तक बैंक अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैें।