Eye1News : Sandeep Kashyap
राजगढ़
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ओर मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश विनीत चौधरी से मिला ।प्रतिनिधि मंडल मे अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर,महासचिव नरवीर शर्मा सहित जिला मंडी से हरीश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, जिला सोलन से लायक राम रघुवंशी और आत्मा राम के इलावा जिला सिरमौर के अध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज शामिल थे ।
कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री ,तथा मुख्य सचिव विनीत चोधरी को हिमाचल प्रदेश का कार्यभाल सम्भालने व् नव वर्ष की बधाई दी | इसके अतिरिक्त हिमाचल के कर्मचारियों को तीन प्रतिशत मंहगाई भत्ता जारी करने के लिए आभार वयक्त किया। यह जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष् सिरमौर रविदत्त भारद्धाज ने बताया कि संघ के अध्यक्ष हेमसिंह ठाकुर और महासचिव नरवीर शर्मा ने अपना मांग पत्र भी मुख्यमन्त्री और मुख्यसचिव को दिया जिसमें हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला व् पुरुष के खाली पदों को भरने, प्रमोशनल ट्रेनिंग के बैच लगातार भेजने, और जिन कार्यकर्तायों ने हेल्थ एजुकेटर का डिप्लोमा किया है उनकी प्रमोशन करने की मांग के साथ बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष के ट्रेनिंग बैच दुबारा से शुरू करने की मांग की है ।
रविदत ने बताया की हमारी मांगो को मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव ने गम्भीरता से लेते हुए प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया की जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी।