आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोमवार 8 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानियों के पझोता में यूथ मिडिया क्लब धामला के प्रयासों से एक दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत शाया – सनोरा के पंचायत भवन में लगाया जाया रहा है . इस शिविर में जिला सिरमोर के जिला आयुर्वेद अधिकारी के ० आर ० मोग्टा सहित उनके विभाग के अधिकारी पझोता क्षेत्र की जनता की मुफ्त चिकित्सा जाँच , मुफ्त टेस्ट ,व् मरीजो को मुफ्त दवाइया बाटी जाएगी साथ हि साथ लोगो को आयुर्वेद से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा .
पझोता यूथ मिडिया क्लब धामला के अध्यक्ष संदीप कश्यप के बताया की “पिछले कुछ महीने के प्रयासों से यह शिविर निर्धारित हो पाया है इस शिविर से छह: पंचायतो के लोग लाभान्वित होगे , इस शिविर को सही अमलीजामा अपनाने के लिए इन सभी पंचायतो की प्रधानो व् खंड विकास अधिकारी से भी सहयोग की अपील पझोता यूथ मिडिया क्लब धामला ने की है अत: सभी पझोतावासी इस शिविर का भरपूर लाभ उठाये ”
साथ ही साथ जो भी व्यक्ति अपना आधार अपडेट व् नया आधार बनाना चाहता हे वः भी आ कर लाभ उठा सकता हे , नोजावन दसवी या जमा दो की परीक्षा देकर घर बेठा है उनके लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल टेक्नोलॉजी राजगढ़ से विशेषग्य आयेगे .