ऑय 1 न्यूज़ 15 जनवरी 2019 (रिंकी कचारी) प्रयागराज में कुंभ 2019 शुरू हो चुका है. पहले दिन शाही स्नान में तमाम आम और खास लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम तट पर स्नान किया. स्मृति ने स्नान के दौरान खींची गई फोटो ट्विटर पर भी पोस्ट किया. उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा- #kumbh2019 #trivenisangam हर हर गंगे…
हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक कुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. कुंभ मेला 4 मार्च तक चलेगा. करोड़ों की संख्या में लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है. मंगलवार को पहला शाही स्नान सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ. शाही स्नान शाम 4.30 बजे तक चलेगा. कुंभ मेले के लिए गंगा किनारे 3200 एकड़ में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. पहले दिन शाही स्नान के मौके पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई. कुंभ मेला के डीएम विजयकिरण आनंद ने कहा कि सुबह 9 बजे तक 50 लाख लोगों ने स्नान कर लिया. खबरों के मुताबिक, ठंड की वजह से करीब 2 दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए. कुंभ मेला में 13 अखाड़े हैं. इनमें 7 शैवा तथा तीन-तीन वैष्णवा और उदासीन अखारे हैं. कुंभ मेले में करीब 500 सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ-साथ लेजर शो और पेंटिंग, स्टैट्यू और प्रदर्शनी से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे. शहर में तमाम जगहों पर टीवी स्क्रीन भी लगाए गए हैं. 4 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर आखिरी स्नान का कार्यक्रम होगा. 2019 कुंभ मेले में स्नान करने के शुभ दिन 15 जनवरी (मकर संक्रांति), 21 जनवरी (पौष पूर्णिमा), 4 फरवरी (मौनी अमावस्या), 10 फरवरी (बसंत पंचमी), 19 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 4 मार्च हैं.