Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलस्कूली बच्चों की पढ़ाई का होगा सरलीकरण नौणी के शमरोड स्कूल मे...

स्कूली बच्चों की पढ़ाई का होगा सरलीकरण नौणी के शमरोड स्कूल मे अध्यापक प्रशिक्षण शिविर शुरू । 

आई 1 न्यूज़ 06 ऑक्टूबर 2018 (अमित सेठी ) स्कूली बच्चों  की पढ़ाई को सरल बनाने के उदेश्य से नौणी के  राजकीय प्राथमिक पाठशाला शमरोड़ मे 6  दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे कंडाघाट ब्लॉक के 44 अधयापक व अध्यापिकाएं प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं । सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षा के सरलीकरण और गुणवता युक्त शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा छोटे बच्चों के बस्ते के बोझ को हल्का करने पर भी विचार किया जाएगा । वहीं इस ट्रेनींग मे अलग अलग विषयों  को बच्चों के लिए मनोरंजक एवं सरल करने की विधियों को भी बताया जाऐगा जिससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़ सके। वहीं इस बात पर भी बल दिया जाएगा कि किस तरह से बच्चों मे शैक्षणिक संस्कार व अनुशासन जैसे गुणों का विकास हो सके । शिविर मे मे पहले दिन संपर्क फाऊंडेशन की ओर से गणित को सरल व मनोरंजक बनाने के तौर तरीकों के बारे मे बताया गया। वहीं ज्योत्सना शर्मा ने बताय कि स्कूली बच्चों  की पढ़ाई को सरल बनाने के उदेश्य से नौणी के  राजकीय प्रथमिक पाठशाला शमरोड़ मे 6  दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे कंडाघाट ब्लॉक के 44 अधयापक व अध्यापिकाएं प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं । सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षा के सरलीकरण और गुणवता युक्त शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments