इसके लिए 109 बच्चों ने आवेदन किया है। योजना के अंतर्गत तकनीकी या प्रोफेशनल शिक्षा ग्रहण करने वाले पूर्व सैनिक के बेटे को 24 हजार और बेटी को 27 हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलते हैं। वर्ष 2017 में पेन्योरी ग्रांट के भी 113 आवेदन आए हैं। इससे पूर्व के वर्ष में इस ग्रांट के लिए एक भी आवेदन नहीं आया था।
इसके तहत नॉन पेंशनर्स पूर्व सैनिकों को चार हजार रुपये की मासिक राशि दी जाती है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा ने कहा कि अनुदान राशि के लिए 1500 आवेदन आए हैं। उन्हें एक वर्ष के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। अगले वर्ष इस राशि के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के 109 और पेन्योरी ग्रांट के 113 आवेदन आए हैं।