चंडीगढ़ 2 सितंबर 2024 चंडीगढ़ सेक्टर 35 में दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे जो फुटपाथ है वहां पर ऐवेद रूप से कब्जा किया हुआ है दुकानदार वहां पर अपने काउंटर और अन्य सामान रखते हैं वहीं अगर सेक्टर 35 के पहलवान ढाबे की बात की जाए तो उसने अपनी दुकान के आगे कुर्सियां टेबल लगाई हुई है और वहां पर वह ग्राहको को बिठाकर खाना खिला रहा है
और वहा से आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आज कुछ राहगीरों ने होटल मालिक को कहां की हमें यहां से निकलने में काफी समस्या होती है यहां पर टेबल कुर्सी नहीं लगना चाहिए यह सरकारी जगह है होटल मालिक और ग्राहकों के बीच में कुछ कहा सुनी भी हुई और दूसरे राहगीर ने चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के इंस्पेक्टर को इसकी शिकायत दी और इंस्पेक्टर द्वारा कार्रवाई भी की गई और उसकी कुर्सी और उसका सामान उठाकर वहां से ले गए और उसे जुर्माना किया इस पूरे मामले पर एरिया काउंसलर प्रेमलता ने कहा की एरिया काउंसलर प्रेमलता का कहना है कि सेक्टर 35 में जो पहलवां ढाबा है ना तो इसके सीवरेज का कनेक्शन है और इसने अवैध रूप से पैसेज मैं कब्जा किया हुआ है और जो लोग आने जाने वाले हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह मामला इससे पहले भी मेरे संग ज्ञान में आया था और अब दोबारा मेरे संज्ञान में आया है जो बनती कार्रवाई है वह की जाएगी