आई 1 न्यूज़ 17 फरवरी 2018 (अमित सेठी) आज चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं पुलिस टीम की एक पब्लिक- पुलिस मीटिंग, एसोसिएशन के प्रेजिडेंट नरेश अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई
बैठक में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने लॉ एंड आर्डर को ठीक करने तथा बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ने की मांग की पुलिस ने भी निवासियों से किसी भी संधिग्द गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा सीसी टीवी लगाने की सलाह दी.
बैठक में पुलिस की तरफ से एसएचओ परवेज़ खान, बीट इंचार्ज पग्गा सिंह तथा एसोसिएशन की तरफ से अश्विनी शर्मा, दर्शन कुमार, नलीन जैन, देसराज, आशा कुमारी, निर्मला जी,सतीश कुमार ,दीप चंद, सुरेश शर्मा , अवतार कलसी तथा मनदीप घुम्मन मौजीद रहे