ब्यूरो रिपोर्ट :9 जनवरी 2018
जिला सिरमौर के सात शिक्षा खंडों में विभाग द्वारा हाल ही में आठ नए खंड स्त्रोत समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। गत पांच जनवरी को नियुक्त उक्त बीआरसी में से अधिकतर द्वारा सोमवार तक अपना कार्यभार ग्रहण किया चुका है। शिक्षा उपनिदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसी के कुछ पद जहां तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने से खाली हुए थे, वहीं कुछ को शिकायतों के आधार पर हटाया गया था। अस्थाई तौर पर नियुक्त किए गए उक्त खंड समन्वयकों द्वारा सप्ताह में चार दिन अपने मूल स्कूल में सेवाएं दी जाएगी तथा दो दिन बीआरसी कार्यालय का काम देखा जाएगा। काफी अरसे से शिक्षा निदेशालय द्वारा स्थाई तौर पर बीआरसी की नियुक्ति न किए जा सकने के चलते विभाग द्वारा उक्त अस्थाई व्यवस्था की गई है तथा इस वैकल्पिक व्यवस्था से संबंधित पाठशालाओं में पढ़ाई भी बाधित नहीं रहेगी।
किसकी कहां हुई नियुक्ति
विभाग द्वारा हाल ही में नियुक्त किए गए खंड स्त्रोत समन्वयकों में से नैन सिंह को शिक्षा खंड बकरास का प्राथमिक सेक्शन का बीआरसी नियुक्त किया गया है तथा इन्हें अप्पर प्राइमरी का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सतपाल को बीआरसी प्राथमिक नौहराधार, धर्म सिंह को बीआरसी प्राथमिक संगड़ाह, रीता शर्मा को बीआरसी अप्पर प्राइमरी संगड़ाह, कल्याण सिंह को बीआरसी प्राइमरी शिलाई, राजेश दत्त को बीआरसी अप्पर प्राइमरी नारग, संजीव कुमार को बीआरसी अप्पर प्राइमरी सराहां व प्रमिला शर्मा को बीआरसी अप्पर प्राइमरी सुरला प्रतिनियुक्त किया गया है।