आई 1 न्यूज़ शिमला 16 मई 2018 सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कर्मचारियों व अधिकारियों की मासिक बैठक चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र फरहिल समीप 103 शिमला के सभागार में 18 मई, 2018 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी पैंशनर कल्याण संघ, सायरी के प्रधान मोहन सिंह कंवर दी।उन्होंने बताया कि बैठक में सशस़्त्र सीमा बल से सेवानिवृत अधिकारियों, कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दे जिसमें कैंटीन सुविधा, कल्याण संघ के कार्यालय बारे तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से जुड़ी विविध अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इन विषयों पर ठोस रूप से विस्तृत विचार विमर्श कर इसे कार्यरूप देने तथा विभाग को इस सम्बन्ध में अवगत कराने के प्रति भी निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पैशनर्ज कल्याण संघ के अध्यक्ष ठाकुर सीताराम करेंगें तथा उपाध्यक्ष आर.एस.ठाकुर, महासचिव शंकर लाल चैहान, गीताराम चैहान, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगें। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों व संबद्ध पेंशनरों से इस बैठक में उपस्थित रहने की अपील की ताकि सकारात्मक निर्णय लिया जा सके।
सशस्त्र सीमा बल के सेवा निवृत कर्मचारियों व अधिकारियों की मासिक बैठक
RELATED ARTICLES