asd
Sunday, September 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने गांवों में लाल डोरे की सीमा बढ़ाने की...

सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने गांवों में लाल डोरे की सीमा बढ़ाने की मांग की 

आई 1 न्यूज़ 7 जून 2018 (अमित सेठी )  सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने गांवों में लाल डोरे की सीमा बढ़ाने की मांग की  सरपंच एसोसिएशन, चंडीगढ़ की एक बैठक एसोसिएशन के प्रधान हुकम चंद (सरपंच, गांव खुड्डा अलीशेर) की अध्यक्षता में हुई जिसमें चंडीगढ़ के गांवों के कई सरपंचों ने भाग लिया व कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में गांवों के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं के साथ-साथ लाल डोरे की सीमा को बढ़ाने के मुद्दों को उठाया गया। सरपंचों का कहना था कि वर्तमान लाल डोरे की सीमा पांच छह दशक पहले तय की गई थी परंतु अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। न केवल गांवों में आबादी बढ़ चुकी है बल्कि यहां रह रहे मूल परिवारों के सदस्यों में भी इतने वर्षों में खासी वृद्धि हो चुकी है। इस कारण स्थानीय निवासियों ने जरूरत के आधार पर लाल डोरे के बाहर अपनी जमीनों पर निर्माण कर लिए हैं। इन्हें उजाडऩे की बजाय लाल सीमा की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।

बैठक में तय किया गया कि जल्द ही इस बाबत चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार और अन्य अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में अन्य गांवों के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैपी, राकेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह, जगदीश सिंह, नीता रानी, हुकम चंद व जीत सिंह आदि भी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments