Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलसन्दीप बराड़ के तरानों पर झूम उठा पांवटा.........

सन्दीप बराड़ के तरानों पर झूम उठा पांवटा………

ब्यूरो रिपोर्ट :5 मार्च 2018

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एकमात्र मनाए जाने वाले होला मोहल्ला मेले के अवसर पर बीती रात प्रथम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों सहित मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार संदीप बराड़ ने दर्शकों का खूब समा बांधा। दशकों पुरानी इस परंपरा को निभाते हुए नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा शहर में होली पर्व के अवसर पर मेलों व सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के स्थानीय कलाकारों सहित देश के अन्य हिस्सों से बड़े-बड़े कलाकारों को यहां पर प्रस्तुति देने का मौका दिया जाता है।

बीते रविवार की शाम गुरू की नगरी पांवटा साहिब में पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। उसके बाद स्थानीय कलाकारों के साथ पंजाब से आए सुप्रसिद्ध गायक संदीप बराड़ में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पंजाब के प्रसिद्ध गायक संदीप बराड़ ने “सेम टाइम सेम जगह”, “चकवें बन्दे” और “स्टैप कट” जैसे अपने मशहूर सूपरहिट गाने गाकर पंडाल में बैठे सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पांवटा सहित आप-पास के क्षेत्रों से हज़ारों दर्शकों ने यहां पहुंचकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और युवाओं ने जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, एसडीएम लायक राम वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंदर चौधरी, महामंत्री अर्विंद गुप्ता आदि सहित नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा और सभी अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments