नेशन न्यूज़ 21 मई 2018 सुनील कुमार 20 मई 2018 रविवार शिव सेना हिंदुस्तान ने चंडीगढ़ किसान भवन सेक्टर 35 ए में पार्टी की 6 जरूरी शाखाएं 1.शिवसेना हिंदुस्तान 2.युवा शिवसेना हिंदुस्तान 3.मजदूर सेना 4.व्यापार मंडल सेना5. किसान सेना6. विद्यार्थी सेना, के निर्माण एवं मजबूती और चंडीगढ़ में पदाधिकारियों द्वारा जनता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय प्रमुख शिव सेना हिंदुस्तान पवन कुमार गुप्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव किशन शर्मा जी ,ने चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान की देखरेख में मीटिंग रखी मीटिंग में राष्ट्रीय प्रमुख जी सभी पदाधिकारियों से मिले और उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के बारे में पूछा मीटिंग के पश्चात राष्ट्रीय प्रमुख पवन कुमार गुप्ता जी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री जी से सवाल किए कि जब
1. आतंकवादियों का जब कोई धर्म नहीं होता तो जम्मू कश्मीर में रमजान का बहाना लेकर आतंकवादियों को छूट किस लिए दी जा रही है यह हमारे सैनिक भाई जो अपनी जान हथेली पर लेकर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं उनकी जान के साथ क्यों खेला जा रहा है BJP सरकार इस पर जवाब दे उन्होंने कर्नाटक का मुद्दा उठाया जिसमें उन्होंने बताया की कर्नाटक में जिस प्रकार BJP ने गवर्नर का गलत इस्तेमाल कर कर अपनी सरकार बनाई इसी प्रकार बीते वर्षों में कांग्रेस पार्टी भी गवर्नर का गलत इस्तेमाल करके अपनी सरकार बनाती रही है जनता को ठगने का काम इन दोनों पार्टियों ने मिल जुलकर किया है पिछली कांग्रेस पार्टी की सरकार ने विधानसभा में ब्लू स्टार ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों के द्वारा मारे गए हिंदू परिवारों के लिए 780 करोड रुपए राहत पैकेज के तौर पर जो बिल पास किए गए थे उसको बीते 10 वर्षों की बादल सरकार ने इस फाइल को दबा कर रखा और जब दुबारा कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तो वह भी इस राहत पैकेज को रिलीज करने के लिए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है पवन कुमार गुप्ता जी ने पंजाब की सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से यह मांग की है कि जल्द से जल्द यह पैकेज हिंदू परिवारों के लिए मदद के तौर पर रिलीज किए जाएं उन्हें बाटे जाएं ताकि उस दर्द को जो इन परिवारों ने सहा है उस पर थोड़ा मरहम लग सके इस मीटिंग में शामिल हुए चंडीगढ़ उप प्रमुख डॉ राजकुमार वर्मा,बुधपाल, राकेश पाटले, सलाहकार सतीश निधान, चंडीगढ़ सचिव चंडीगढ़ महेश शर्मा, युवा प्रमुख अजीत चौहान ,युवा उप प्रमुख अमित अटवाल, राहुल सक्रवाल,महिला मंडल से गीता जी, ज्योति जी,सीमा जी, बबली जी ,वार्ड नंबर 13 प्रमुख रवि गोगोलियां, वार्ड नंबर 25 प्रमुख वरिंदर सिंह वीरडी,अरुण कुमार बहुत, प्रचारक सुरेंद्र वर्मा, वार्ड नंबर 24 प्रमुख संजय गुप्ता, उप प्रमुख संतोष पटेल, प्रकाश चंद,वार्ड नंबर 24 युवा प्रमुख विनय मिश्रा,सीनियर उप युवा प्रमुख अजय शर्मा, रमेश सिंह, शिव कुमार गुप्ता युवा सलाहकार अशोक तिवारी पप्पू मुन्ना मौली जागरण गांव प्रमुख कृष्ण कुमार चौहान उप प्रमुख संजय वार्ड नंबर 19 प्रमुख अखिलेश सक्सेना सलाहकार लाडी धनास प्रमुख संजय प्रमुख शामिल हुए