राजगढ़
शनिवार देर रात्रि मारुति अल्टो कार करेइ का नाला नजदीक शिलाबाग के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे किशन पुत्र नीता राम ग्राम देवठी मझगांव की मौके पर मौत हो गई। यह घटना देर रात्रि की बताई जा रही है रात्रि को किसी ने नही देखा । पुलिस अभी मौका पर है डेड बोडी ढांक में लटकी हुई है स्थानीय लोग व पुलिस रस्सा लगाकर डेड बोडी निकालने में लगे हुये है तथा खोजबीन की जा रही है
: दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी का न0 HP16-8537 है । गाड़ी में एक ही आदमी किशन वर्मा पुत्र नीता राम आयु करीब 43 वर्ष सवार था । डेड बोडी निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिये सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ लाई जा रही है।