आई 1 न्यूज़ चैनल :संदीप कश्यप
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयरी जोरो पर परेड में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से परेड की त्यारिया करवाई जा रही है परेड में भाग लेने वाले सभी पुलिस जवान ,होमगार्ड जवान व् विभिन स्कुलो से आये हुए बचे अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहे है
26 जनवरी को शिमला रिज़ में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस को लेकर त्यारिया की जा रही है और हिमाचल प्रदेश सास्कृति दल की त्यारी हो रही है
26 जनवरी को होने वाली परेड में सेना, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य टुकडिय़ां भी हिस्सा लेंगी। इस मौके पर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत उपलब्धियों को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलाें के दल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।