Sunday, January 5, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़वीआइपी नंबर के लिए चंडीगढ़ वासियों का क्रेज, पांच लाख में बिका...

वीआइपी नंबर के लिए चंडीगढ़ वासियों का क्रेज, पांच लाख में बिका 0001 नंबर

ब्यूरो रिपोर्ट :23 फ़रवरी 2018

एक व्यक्ति ने अपनी एक करोड़ कीमत की पोर्श कायने कार के लिए सवा 5 लाख रुपए का सीएच-01-बीआर 0001 नंबर खरीदा है। रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) की सीएच-01-बीआर सीरीज की ऑक्शन में यह नंबर एक निजी कंपनी के एमडी स्वर्ण सिंह संधू ने खरीदा है।

राफेल्स एजुसिटी इंडिया प्राइवेट लि. नामक इस कंपनी का सेक्टर-34 में इस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है।  पिछली ऑक्शन में 0001 नंबर ढाई लाख रुपए में बिका था। दूसरा सबसे महंगा सीएच-01-बीआर 0005 नंबर 2 लाख 62 हजार रुपए में बिका। एक्सएम वेंचर्स प्राइवेट लि. ने यह नंबर लग्जरी कार के लिए खरीदा।

इसी तरह से तीसरा सबसे महंगा नंबर 0050 सुषमा बिल्ड टेक लिमिटेड ने 2 लाख 5 हजार में खरीदा। ऑक्शन के दूसरे दिन सबसे महंगी बोली लगने वाला 9999 नंबर 1 लाख 46 हजार रुपये में नीलाम हुआ। इस ऑक्शन में आरएलए ने कुल 109 नंबर अलॉट किए। जिससे आरएलए ने 49 लाख 9 हजार रुपये की कमाई की। इस सीरीज के बाकी नंबरों की ऑक्शन भी आरएलए आगे शेड्यूल बनाकर करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments