Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलविभाग ने जारी ‌किया पूर्वानुमान हिमाचल में इस दिन से बर्फबारी के...

विभाग ने जारी ‌किया पूर्वानुमान हिमाचल में इस दिन से बर्फबारी के आसार,

हिमाचल में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई है, जबकि 24 जनवरी से सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, रविवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।

इन शहरों में ये रहा तापमान

सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.6, सुंदरनगर 21.8, भुंतर 22.2, धर्मशाला 17.6, ऊना 24.2, नाहन 20.8, सोलन 19.0, कांगड़ा 21.5, बिलासपुर 20.5, हमीरपुर 22.4, चंबा 21.0 और डलहौजी 13.5 डिग्री रहा।

उधर, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8, कल्पा में 3.0, मनाली में माइनस 0.6, भुंतर में 0.0, सुंदरनगर में 1.1, बिलासपुर में 3.1, चंबा में 1.6, शिमला में 7.6, धर्मशाला में 6.8 और ऊना में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments