Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलजिला दण्डाधिकारी शिमला श्री अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए...

जिला दण्डाधिकारी शिमला श्री अमित कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया रेहड़ी-फड़ी व अन्य अनुबंध मजदूरी के लिए पहचान व सत्यापन पत्र बनवाना अनिवार्य है।

आई 1 न्यूज़ चेंनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़, 5  दिसंबर: जिला दण्डाधिकारी शिमला श्री अमित कश्यप ने आज यहां आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में रेहड़ी-फड़ी व अन्य अनुबंध मजदूरी व्यवसायों व अन्य सामान बेचने वाले तथा प्रवासी मजदूरों के लिए पहचान व सत्यापन पत्र बनवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ठेकेदार व व्यवसायी अपने यहां मजदूर अथवा काम करने वाले बाह्य व प्रवासी व्यक्ति का पहचान पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि जिला में बाहर से काम के लिए आने वाले मजदूर, अन्य छोटे कार्य से जुड़े लोग अपने क्षेत्र के नजदीकी थाने में जाकर सूचित करें व अपना पहचान-पत्र व सत्यापन पत्र अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जिला में शांति व्यवस्था कायम करने तथा व्यवसाय की आड़ में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने व आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अवलेहना करने वाले ठेकेदार, व्यवसायी अथवा मजदूर व कार्य करने आए व्यक्ति पर कानून के तहत आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments