आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
विकास खण्ड राजगढ़ में खण्ड स्तर पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी राजगढ श्री के0डी0 कश्यप की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे इस विकास खण्ड की पंचायतों के प्रधानों, स्वास्थय विभाग की आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा विकास खण्ड राजगढ के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित को स्व्च्छता सम्बन्धित शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता के हर पहलुओं पर विस्तुत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उपरोक्त विषय पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमे हि0प्र0 सरकार से प्राप्त बाी0पी0एल0 मे पात्र व्यक्तिओं के चयन व स्वच्छता की गतिविधियों से सम्बन्धित 100 दिन की कार्ययोजना को सामूदायिक स्तर पर चलाने लिये सहयोग की अपील की गई। अन्त मे खण्ड विकास अधिकारी महोदय ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।