शिमला, 20 फरवरी
सोमवार देर रात को लक्कड़-बाजार में हुई इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग व प्रशासन द्वारा अग्निशमन के लिए चलाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आग से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप भी मौके पर पहुंचे और राहत व अग्निशमन कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
प्रभावितों में श्री घनश्याम शर्मा सपुत्र मीन चंद शर्मा, श्री हरदयाल सिंह सपुत्र श्री अजीत सिंह, दिनेश शर्मा सपुत्र श्री सीताराम, श्री स्वराज सिंह सपुत्र श्री हरदयाल सिंह, श्री हरेंद्र पाल सिंह पुत्र श्री संतोख सिंह, श्री परगट सिंह एंड ब्रदर्ज सपुत्र श्री वतन सिंह को 10-10 हजार रुपये तथा श्री नरेश कुमार सपुत्र श्री प्रकाश चंद व श्री अशोक कोछड़ पुत्र श्री बलदेव राज को पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए गए हैं।
संबंधित अधिकारियों को अग्नि पीड़ितों को रिलीफ मैनुअल के अनुसार सहायता राशि प्रदान करने के लिए अग्नि पीड़ित राहत का मामला बनाकर दो दिन के भीतर उपमंडलाधिकारी नागरिक को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।