Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलरोजगार मेला : युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

रोजगार मेला : युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

ब्यूरो रिपोर्ट :27 फ़रवरी 2018

बेरोजगार युवाओं के लिए निजी कंपनी नौकरी के अवसर मुहैया करवा रही है। कंपनी जिला रोजगार कार्यालय में पांच मार्च को साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि मैसर्ज एमएंडबी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड 79 ईपीआईपीए फेज-1 झाडमाजरी बद्दी में 25 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।

उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों पात्र हाेंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतन और भत्ते 7 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 10 पदों के लिए साक्षात्कार 6 मार्च को 11 बजे मैसर्ज एमएंडबी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड 79 ईपीआईपीए फेज-1 झाडमाजरी बद्दी में होगा। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष और 10वीं पास होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार को मॉडर्न शूज प्लांट में चार साल का अनुभव होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को वेतन और भत्ते 8 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments