आई 1 न्यूज़ कथित संत रामपाल के बेटे विजेंद्र को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है । विजेंद्र पर देशद्रोह , आर्म्स एक्ट और दंगे फैलाने की धाराएं लगी हुई थी जिसके कारण वो पिछले 3 वर्ष से जेल में बंद था 3 वर्ष 8 महीने की कैद के बाद विजेंद्र को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है । कोर्ट में विजेंद्र की वकील गगन प्रताब बल ने बताया कि विजेंद्र के ऊपर जो भी केस दर्ज किए गए थे उनमें 400 से ज्यादा गवाह थे जिनमें से प्रॉसिक्यूशन द्वारा सिर्फ़ 40 गवाह ही अदालत के सामने लाए गए जिससे यह बात साबित नहीं होती कि विजेंदर एक देशद्रोही था , जिस कारण अदालत ने विजेंद्र के वकील की दलीलों को सही ठहराते हुए उसे इस केस में जमानत दी थी । आपको बता दें इस केस में अब तक 11 लोगों की जमानत हो चुकी है /
रामपाल के बेटे विजेंद्र को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है ।
बाइट – गगन प्रताब बल, विजेंदर के वकील
RELATED ARTICLES