Monday, January 27, 2025
to day news in chandigarh
Homeहरियाणारामगिरी हेल्थ केयर सेंटर एंड एक्युप्रेशर क्लिनिक के माध्यम से पिंजौर में...

रामगिरी हेल्थ केयर सेंटर एंड एक्युप्रेशर क्लिनिक के माध्यम से पिंजौर में एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया।

आई 1 न्यूज़ पिंजौर (रवि शर्मा )  6 जुलाई 2021 को रामगिरी हेल्थ केयर सेंटर एंड एक्युप्रेशर क्लिनिक के माध्यम से पिंजौर में एक मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया, जिसमें पिंजौर, कालका, परवानु, पंचकुला, अंबाला, मनीमाजरा, रोहतक व मोहाली से कुल 70 मरीज़ आए। कैम्प में आए सभी मरीजों को सम्पूर्ण सैनिटाइज्ज किया गया। डॉ. अरविंद शर्मा ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कैम्प का संचालन किया। मरीजों की हड्डियों की जांच व हड्डियों के सभी टेस्ट भी मुफ्त किए जैसे कि बोन डैंसिटी, गठिया बाव, शुगर, बीपी, व न्युरोपैथी का टेस्ट भी फ्री किया गया। रामगिरी हेल्थ केयर सेंटर संचालक के डॉ. अरविंद शर्मा ने कैम्प में आए सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी व कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। कैम्प में डॉ. अरविंद शर्मा के साथ सहायक टीम में मनीषा शर्मा, दुर्गा दास, प्रदीप सिंह, संजय कुमार, दुर्गेश, प्रमोद कुमार व राकेश पंत मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments