Thursday, January 30, 2025
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलराज्य सहकारी बैंक शाखा लानाचेता द्वारा गोइंग डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर...

राज्य सहकारी बैंक शाखा लानाचेता द्वारा गोइंग डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन

आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लानाचेता  द्वारा गोइंग डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन धमतन व् रामपुर में  किया गया | शाखा लानाचेता के प्रवन्धक शितांशु वरमानी ने बताया कि   शिविर में नाहन शाखा से कोओर्डिनेटर रोशन शर्मा ने  बैंक से सम्बन्धित जमा व् ऋण स्कीमो के वारे में बताया | उन्होंने  ऋण अनुशासन की भी विस्तार से जानकारी दी  | जिला कार्यालय नाहन के इंद्र सिंह चौहान ने  डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देते हुए   मोबाईल बैंकिंग तथा राज्य सहकारी बैंक के हिमपैसा एप  के वारे में विस्तार से बताया और इनका अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आह्वान किया | उन्होंने डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करते समय वरती जाने वाली  आवश्यक  सावधानियो से भी अवगत करवाया  |  धमतन में लगभग 60 जबकी रामपुर में 40 लोगो ने भाग लिया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments