Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homesingle newsराज्यपाल करेंगे अध्यक्षता, यहां होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह,

राज्यपाल करेंगे अध्यक्षता, यहां होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह,

आई 1 न्यूज़ : ब्यूरो, शिमला

सरकार ने राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम तय कर दिया है। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शिमला के रिज मैदान पर 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में शामिल होंगे।  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे।

जिला स्तरीय समारोह के लिए इनको सौंपी जिम्‍मेदारी

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल हमीरपुर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर धर्मशाला, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ऊना, बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी

चंबा, कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा केलांग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार मंडी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर नाहन, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह सोलन, वन मंत्री गोविंद ठाकुर बिलासपुर तथा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल रिकांगपिओ में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज चंबा में शहरी विकास मंत्री के साथ समारोह में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments